भिंड । शहर के अटेर रोड स्थित घर में १५ दिन फर्नीचर बनाने के बाद ठेकेदार ने अपना मेहनताना मांगा। इस पर मकान मालिक और उनके बेटे ने ठेकेदार को लात-घूंसों से मारा। पिटाई से ठेकेदार बेहोश होकर गिरा तो पिता-पुत्र हट गए। साथी कारीगर और साला बाइक से ठेकेदार को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजन ने आरोपितों पर हत्या का केस दर्ज करने की मांग कर पीएम के बाद सड़क पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है।जानकारी के अनुसार किले के पास रहने वाले फर्नीचर ठेकेदार अनफास २८ पुत्र खलीफा सुग्गन पठान ने अपने साथी जमील खान के साथ मिलकर अटेर रोड निवासी बृजेंद्र भदौरिया के घर फर्नीचर का ठेका लिया था। करीब १५ दिन काम हो चुका था। अनफास और जमील काम करने के लिए पहुंचे। अनफास बृजेंद्र भदौरिया के घर में गए, जहां उनका साथी जमील पहले से काम कर रहा था। सोनू बाइक पर बाहर ही खड़ा रहा। बाहर के कमरे में काम हो रहा था। यहीं अनफास ने बृजेंद्र भदौरिया की पत्नी से हिसाब करने के लिए कहा। रुपए मांगने पर दोनों में कुछ कहासुनी हुई। इसी दौरान बृजेंद्र भदौरिया का बेटा रवीन्द्र भदौरिया ने मारपीट शुरू कर दी। इसी के साथ ही बृजेंद्र भदौरिया भी पीटने लगे। अनफास को पिटने से बचाने वह दौड़कर पहुंचा तो पिता-पुत्र ने उसे भी धकेल दिया। इस दौरान अनफास बेहोश होकर गिर पड़े। इससे पिता-पुत्र चले गए। सोनू बाइक से जमील के साथ अनफास को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने ठेकेदार को मृत बता दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।