भोपाल। राजधानी के कोलार थाना इलाके में छत की ग्रील पर फांसी का फंदा बनाकर नव विवाहिता द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या किये जाने की घटना सामने आई है। उसने यह कदम क्यों उठाया फिलहाल इसके कारणो खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस का कहना हे की मृतका के परिजनों की मोजूदगी मे शव का पीएम कराया जाएगा, साथ ही पुलिस महिला के मायके वालों के बयान दर्ज करेगी जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। थाना पुलिस के अनुसार हेमा पति आकाश प्रजापति (20) मूलत: भिंड की निवासी थी। एक साल पहले उसकी शादी एस सेक्टर राजहर्ष कॉलोनी में रहने वाले आकाश से हुई थी। आकाश गैस चूल्हा रिपयेरिंग का काम करता है। बीती शाम को सात बजे हेमा ने घर की छत पर स्थित ग्रिल पर दुपट्टे का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। ग्रिल पर हेमा का शव झुलता देख परिवार वालो ने तुरंत ही उसे फंदे से उतारकर उपचार के लिये अस्पताल पहुंचाया था। जहां डाक्टरों ने चेक करने के बाद में हेमा को मृत घोषित कर दिया। अस्पताल की सूचना पर पहुची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिये मरचूरी भेज दिया। अधिकारियो का कहना है की मृतका के परिवार वालो को हादसे की सुचना दे दी गई, उनके गुरुवार को राजधानी पहुचंने पर शव का पीएम कराने के बाद शव परिवार वालो को सोंप दिया जायेगा। मामले घटना की जांच कर रही टीम के अनुसार पुलिस मृताक के परिजनो के ब्यान दर्ज करेगी जिसके आधार पर आगे की कार्यवाही की जायेगी।