बच्चे हिन्दी ठीक तरह से नहीं पढ़ने पर सहायक अध्यापक की एक वेतनवृद्धि रोकी
कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने मुरैना शहर के 4 स्कूलों का किया औचक निरीक्षण
मुरैना। स्कूल चलें अभियान का द्वितीय चरण 29 जून से प्रारंभ हो गया है। इसके बाद स्कूलों में बच्चों व शिक्षकों की शतप्रतिशत उपस्थिति रहें। बच्चों की कम उपस्थिति एवं शिक्षक अनुपस्थित होने पर शिक्षकों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही होगी। भ्रमण के समय उन्होनें शिक्षा का स्तर ठीक नहीं होने पर सहायक शिक्षका श्रीमती नीलम शर्मा की एक वेतनवृद्धि रोकने के मौके पर निर्देश दिये। इस अवसर पर उन्होनें डीपीसी कार्यालय, शा.प्रा.िव. गणेशपुरा, शा. हा. स्कूल नम्बर 2 मुरैना, शा.प्रा.िव.क्र.6 मुरैना एवं शा.कन्या.प्रा. एवं मा.िव. रूई की मंडी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी सुभाष शर्मा, डीपीसी हरीश तिवारी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने डीपीसी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई विद्यालयों के शिक्षक विद्यालय समय में डीपीसी कार्यालय में शासकीय कार्य से मिले। कलेक्टर ने समस्त टीचरों को स्पष्ट निर्देश दिये है कि विद्यालय समय में कोई भी टीचर स्कूल कार्य से कहीं नहीं जायेगा। विद्यालय समय के पूर्व या बाद में स्कूल कार्य के लिये डीपीसी कार्यालय जा सकते है। कलेक्टर श्रीमती दास ने शा.प्रा.िव. गणेशपुरा का निरीक्षण किया। विद्यालय बन्द पाया गया। इस संबंध में प्राचार्य शिशुपाल सिंह तोमर से पूछताछ की तो बताया कि विद्यालय प्रात: 7 बजे से संचालित था। इस पर कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त करते हुये प्रात: 10.30 बजे से स्कूल लगाने के निर्देश दिये है। कलेक्टर ने शा.हाई.नम्बर 2 का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय बृजकोष की परीक्षायें संचालित की जा रही थीं। इस अवसर पर उन्होनें परीक्षा के संबंध में छात्रों से चर्चा भी की। इस दौरान अनिवार्य नि:शुल्क शिक्षा के तहत प्राप्त आवेदनों पर अपनी उपस्थिति में 7 छात्र,छात्राओं को फॉर्म भी तैयार कराये एवं बच्चों की उपस्थिति ज्ञात की।
इस अवसर पर उन्होनें शा.प्रा.िव. क्रमांक 6 का निरीक्षण किया। यहां बच्चों से विज्ञान एवं हिन्दी की पुस्तकें बच्चों से पढ़वाकर देखी। इसके बाद उन्होनें बच्चों से भीम वाटिका आदि स्थलों के नाम भी पूछे। कलेक्टर ने शा.कन्या.मा.िव. रूई की मंडी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कक्षा 7 की कु. प्रिया से विज्ञान की किताब पढ़वाकर देखी। जिसमें कु. प्रिया हिन्दी ठीक से नहीं पढ़ सकी। कलेक्टर ने कहा कि इसके पूर्व कक्षा 5वीं में हिन्दी किस टीचर द्वारा पढ़ाई गई थी। उसके द्वारा कार्य ठीक ढ़ंग से नहीं कराया है। सहायक अध्यापक श्रीमती नीलम शर्मा की तत्काल एक वेतनवृद्धि रोकने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिये। उन्होनें कु. अनामिका, सानियां, प्रीतम, ऊषा, शिवानी एवं अर्चना से गणित एवं हिन्दी पढ़कर सुनी। इस अवसर पर कलेक्टर ने अच्छी हिन्दी पढ़ने वाले एवं गणित के सवाल हल करने वाले छात्र,छात्राओं को टॉफी प्रदान की।