राज्यपाल द्वारा योजनाओं की समीक्षा की
दतिया। राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन पटेल ने दतिया प्रवास के दौरान स्थानीय सर्किट हाउस पर योजनाओं की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि स्वास्थ्य, शिक्षा एवं बाल कल्याण की योजनाओं के शतप्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि बच्चा स्वस्थ्य पैदा होगा, अच्छा पोषण मिलेगा, अच्छी शिक्षा मिलेगी तो निश्चित ही देश के लिए अच्छा नागरिक तैयार होगा। बैठक में कलेक्टर बीएस जामोद, पुलिस अधीक्षक डी कल्याण चक्रवती, सीईओ जिला पंचायत भगवान सिंह जाटव, अपर कलेक्टर टीएन सिंह, एसडीएम दतिया मनोज प्रजापति सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। समीक्षा बैठक में कलेक्टर बीएस जामोद ने स्वागत के उपरांत दतिया के बारे में संक्षिप्त जानकारी देते हुए बताया कि दतिया में पांच तहसीलें, २९० ग्राम पंचायतें व ६१२ आबाद ग्राम है, ५ नगर पालिका और नगर पंचायत है। कुल जनसंख्या ७ लाख ८६ हजार ७५४ है। साक्षरता का प्रतिशत ७२.६३ है। बैठक में पावर पाईट प्रजेनटेशन के माध्यम से प्रधानमंत्री जनधन योजना, सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति योजना, सुकन्या समृद्घि योजना, मुद्रा योजना, पेंशन योजना, उज्जवला योजना, बिजली विभाग की सौभाग्य योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, मध्यप्रदेश डे-राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, जय किसान फसल ऋण माफी योजना, फसल बीमा योजना, उजाला योजना, किसान सम्मान निधि योजना, आुष्मान योजना, राष्ट्रीय क्षय नियंत्रण, कुपोषित बच्चों का कार्यक्रम तथा विद्यालय में विद्यार्थियों के ड्राप आउट के संबंध में समीक्षा की गई। बैठक में बताया गया कि प्रधानमंत्री बीमा योजना में दतिया जिला देश का पहला जिला बना है। आवास योजना में भी ६ हजार ८४० आवास बने है। इस वर्ष २६३६ का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। १६ हजार ११८ नए आवास बनाये जाना है। स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं के दौरान उन्होंने आयुष्मान भारत योजना के कार्ड अधिक से अधिक संख्या में बनाकर वितरित करने के निर्देश दिए। जय किसान फसल ऋण माफी योजना में उन्होंने विस्तार से जानकारी ली। शिक्षा विभा की समीक्षा के दौरान उन्होंने ड्राप आउट बच्चों को शाला भेजने के लिए विशेष प्रयास करने और शालाओं का निरीक्षण निरंतर करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री जामोद ने बताया कि शिक्षा, स्वास्थ्य और महिला बाल विकास की योजनाओं में मैने अपने २० दिन के कार्यकाल में पहले ही दिन से जोर दिया है। जो शिक्षक लापरवाही कर रहे थे उन्हें दं$िडत भी किया गया है। कलेटर द्वारा अंत में आभार व्यक्त किया।