लियोन। जैकी ग्रोएनेन के अतिरिक्त समय में किये गये गोल से हॉलैंड ने स्वीडन को 1-0 से हराकर पहली बार महिला फुटबॉल विश्व कप के फाइनल में प्रवेश किया है। इस मैच में निर्धारित समय तक कोई गोल नहीं होने के बाद मुकाबला अतिरिक्त समय में चला गया। ग्रोएनेन के अतिरिक्त समय में किए गए गोल से चार बार की सेमीफाइनलिस्ट स्वीडन टूर्नामेंट से बाहर हो गयी है। ग्रोएनेन ने स्वीडन की गोलकीपर हेडविग लिंडाल के सिर के ऊपर से गेंद उछालते हुए गेंद को गोल के अंदर पहुंचा टीम के लिए 99वें मिनट में विजयी गोल किया।
अब हॉलैंड का मुकाबला अब गत चैंपियन अमेरिका से रविवार को स्टेड डी लियोन में होगा। विश्वकप के सेमीफाइनल में पहली बार पहुंची हॉलैंड ने 90 मिनट तक चार बार की सेमीफाइनलिस्ट स्वीडन को 0-0 से बराबरी पर रोके रखा जबकि स्वीडन ने आक्रामक प्रदर्शन करते हुए अधिकतर समय गेंद अपने कब्जे में रखी। स्वीडन ने मैच के 18वें और 19वें मिनट में भी अच्छे मौके बनाए लेकिन गोल में बदल नहीं पायी।