भिण्ड। कोतवाली थाना क्षेत्र के शहीद चौक के पास एक युवक होटल में खाना खाने के लिए गया था, इसी दौरान तीन युवकों ने एकराय होकर रंगदारी के चलते उसके साथ मारपीट करते हुए बाइक में तोडफ़ोड़ की और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर उक्त आरोपीगणों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार सोनू पुत्र रमेश सोनी निवासी मक्खन कॉलोनी हाउसिंग कॉलोनी शहर के शहीद चौके के पास होटल में खाना खाने को लेकर विवाद हो गया और रंगदारी के चलते आरोपी समीर खान निवासी सुभाष नगर मेला ग्राउण्ड, दीपक सोनी निवासी कुशवाह कॉलोनी, महुआ निवासी हलवाई खाना, विकास सोनी निवासी गौघाट वनखण्डेश्वर रोड भिण्ड ने मारपीट की और बाइक में तोडफोड़ कर दी, इतना ही नहीं उक्त लोग युवक को जान से मारने की धमकी देकर चले गये।