भिंड । जिले के मेहगांव थाना अंतर्गत पीस कॉलेज के पास ट्रक चालक ने तेजी से चलाकर बाइक सवार को टक्कर मार दी।जिससे बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो । वही इसी थाना क्षेत्र में अंतर्गत भिंड-ग्वालियर नेशनल हाइवे ९२ पर स्थित चौहान ढावा के पास सड़क क्रॉस करते समय अज्ञात वाहन ने महिला को टक्कर मार दी। जिससे महिला की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार रमेश पावक पुत्र छोटे लाल पावक निवासी बंधा बथरा थाना गोहद अपनी बाइक पर सवार होकर सिलौली गांव निमंत्रण खाने जा रहे थे। मेहगांव के पास पीएस कॉलेज के पास भिंड की तरफ से जा रहा ट्रक क्रमांक आरजे ०१ जीए ७७०३ के चालक ने तेजी से चलाकर बाइक चालक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक पर सवार की मौके पर मौत हो गई। वहीं बीती रात करीब १ बजे सड़क क्रॉस करते समय अज्ञात वाहन ने अज्ञात महिला को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से महिला सड़क पर गिर गई और अज्ञात वाहन उसके सिर पर चढ़कर निकल गया। जिससे महिला का सिर पूरा कुचल गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला के शव को पीएम डेड हाउस भिजवाया। पुलिस ने शव का पीएम कराकर मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी।