भोपाल। राजधानी की पिपलानी थाना पुलिस ने तीन दिन पहले इलाके मे वाहन चोरी की वारदात को अजाम देने वाले दो आरोपियो के फुटेज जारी किये है। दोनो आरोपी बाईक पर जाते हुए नजर आ रहे है। पिपलानी पुलिस के अनुसार फरियादी विनित तिवारी पिता रामाशंकर तिवारी 39 बालाजी नगर खेडापति मंदिर के पास रहते है। उनके घर के सामने से दो बदमाशो ने उनकी मोटरसाइकिल को 2 जृलाई को दिन दहाडे करीब देढ बजे चुरा लिया था। दोनो आरेपियो की करतूत घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी केमरो मे केद हो गई थी। फुटेज जारी करते हुए इनके कहीं नजर आने पर पुलिस ने इसकी सुचना थाना पिपलानी या कंट्रोल को देने की अपील की है। इसी तरह पुलिस ने राजधानी के चूनाभटटी थाना इलाके मे स्थित बंसल हॉस्पिटल की पार्किग से दो जूलाई को स्कूटी पर हाथ साफ करने वाले आरोपी महिला पुरुष के फुटेज भी जारी कर इनकी कोई जानकारी होने पर पुलिस को सुचना देने की अपील की है।