भिंड। जिले के गोरमी थाना अंतर्गत अकलोनी गांव में एक महिला ने कमरे के अंदर आग लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजन ने महिला को जलते हुए देख पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला को शव को पीएम के अस्पताल में भिजवाया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी।जानकारी के अनसार रुचि (२०) पत्नी सुनील भदौरिया निवासी अकलोनी ने कमरे के अंदर आग लगाकर आत्माहत्या कर ली हैं। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। परिजन मुताबिक महिला ने अपनी सास से मायके जाने की बात कही। लेकिन सास ने बहू से मायके जाने से मना किया। बहू से मायके जाने से माना करने पर कमरे के अंदर आग लगाकर आत्माहत्या कर ली। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पीएम के अस्पताल में भिजवाया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी।