दतिया। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेष कार्य समिति सदस्य डॉ. रामजी खरे ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से मान. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी तथा कृशि मंत्री मा. श्री नरेन्द्र सिंह तोमर की खरीफ की फसलों का समर्थन मूल्य ब$ढाये जाने पर बधाई दी है। डॉ. खरे ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार किसान हितैशी है, उन्होंने सन् २०२२ तक किसानों की दोगुनी आमदानी करने का संकल्प लिया है। गत जनवरी-फरवरी माह में किसानों को ५००/- रू. माह के हिसाब से ६०००/- रू. की साल देने का आदेष किया था, किन्तु किसान विरोधी म.प्र. की कांग्रेस सरकार ने आज तक केन्द्र सरकार को किसानों की जानकारी नहीं भेजी। फलस्वरूप किसानों के खाते में पैसा नहीं डाला जा सका। अभी-अभी किसानों की १४ खरीफ फसलों के लिए पुन: मोदी सरकार ने समर्थन मूल्य ब$ढाकर तोहफा दिया है। धान और कपास सहित प्रति क्विंटल ६५ रू. और १०५ रू. देकर किसानों को सही मूल्य दिलाने के लिए सरकार प्रतिबद्घ है। सीनियर किसानों को ३००० रू. मासिक पेंषन देने की घोशणा भी किसानों के विकास में एक मील का पत्थर साबित होगी। डॉ. खरे ने श्री मोदी जी एवं श्री नरेन्द्र सिंह जी को धन्यवाद प्रेशित किया है।