ग्वालियर । देहात के बेलगढा थाना क्षेत्र के चितोरा तिराहे पर हुए हादसे में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी वाहन चालक की तलाश प्रारंभ कर दी है। जानकारी के अनुसार बेलगढा थाना क्षेत्र के हरसी निवासी देवीलाल बाथम अपने पडोसी सुरेन्द्र पाल के साथ बाइक से मोहना जा रहे थे तभी चितोरा तिराहे पर अज्ञात वाहन बाइक मे टक्कर मार कर भाग गया। हादसे मे बाइक सवार दोनों युवकों की मौत हो गई। घटना का समाचार मिलते ही पुलिस मौके पर आ गई और मृतकों के शव पीएम के लिए भेज आरोपी वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश प्रारंभ कर दी है।