ग्वालियर। नगर निगम आयुक्त श्री संदीप माकिन ने आज शुक्रवार को कार्य सुविधा एवं प्रशासनिक दृष्टि से निगम के अनेक अधिकारियों के कार्य प्रभार में फेरबदल किया है। निगमायुक्त श्री माकिन द्वारा जारी आदेशानुसार अपर आयुक्त श्री दिनेश शुक्ला को दक्षिण एवं ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में जनकार्य, जलप्रदाय, संपत्तिकर, राजस्व एवं उपायुक्त संपत्तिकर द्वारा निराकृत किए जाने वाले नामांकन के प्रकरणों के लिए अपीलीय व आपत्ति निराकरणकर्ता अधिकारी नियुक्त किया है। इसके साथ ही अपर आयुक्त श्री आर के श्रीवास्तव को ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र में जनकार्य, जलप्रदाय, संपत्तिकर, राजस्व एवं उपायुक्त संपत्तिकर द्वारा निराकृत किए जाने वाले नामांकन के प्रकरणों के लिए अपीलीय व आपत्ति निराकरणकर्ता अधिकारी नियुक्त किया है। अपर आयुक्त श्री राजेश श्रीवास्तव को ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत जनकार्य, जलप्रदाय, संपत्तिकर, राजस्व एवं उपायुक्त संपत्तिकर द्वारा निराकृत किए जाने वाले नामांकन के प्रकरणों के लिए अपीलीय व आपत्ति निराकरणकर्ता अधिकारी नियुक्त किया है।
अपर आयुक्त भार्गव प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए शहर से बाहर
इसके साथ ही अपर आयुक्त श्री नरोत्तम भार्गव के दिनांक 1 जुलाई 2019 से 2 अगस्त 2019 तक मिड कैरियर प्रशिक्षण कार्यक्रम में सम्मिलित होने के कारण उनको दिए गए स्वास्थ्य विभाग, स्वच्छ भारत मिशन, कार्यशाला एवं विद्युत विभाग का दायित्व अपर आयुक्त श्री आर के श्रीवास्तव को सौंपा है।
उपायुक्त का प्रभार डा अतिबल सिंह को
निगमायुक्त श्री माकिन ने एक अन्य आदेश में उपायुक्त श्री देवेंद्र कुमार सुंदरयाल का स्थानांतरण हो जाने से संपत्ति विरूपण एवं मुख्यमंत्री जनकल्याण नया सवेरा ;संबल योजनाद्ध के उपायुक्त का प्रभार कार्यपालन यंत्री एवं नोडल अधिकारी डॉक्टर अतिबल सिंह यादव को सौंपा है। वहीं सहायक स्वास्थ्य अधिकारी श्री राजीव जैन का स्थानांतरण होने के कारण क्षेत्र क्रमांक 8 एवं 9 के सहायक स्वास्थ्य अधिकारी का दायित्व सहायक स्वास्थ्य अधिकारी श्री किशोर सिंह चैहान को अपने वर्तमान कार्यों के साथ सौंपा है।