ग्वालियर। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर अमन सिंह राठौड़ के निर्देशानुसार जिले में अवैध शराब का कारोबार करने वालों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के दौरान एएसपी अपराध श्री पंकज पाण्डे द्वारा क्राईम थाना प्रभारी उनि0 विनोद छावई को अवैध शराब का कारोबार करने वालों की धरपकड हेतु मुखबिर तंत्र विकसित करने के लिए निर्देशित किया गया था।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में दिनांक 05.07.19 को उनि0 विनोद छावई थाना प्रभारी क्राईम को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि एक सफेद रंग की बुलेरो गाडीक्रमांकडच्07ळ।5451 मे एक व्यक्ति अवैध देषी शराब को भरकरबेचने की नियत से जलालपुर सरकारी स्कूल के पीछे खड़ा हुआ है। उक्त सूचनापर तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी क्राईम ने मय थाना बल केमुखबिर के बताये स्थान की घेराबंदीकरवहां खड़ी एक सफेद रंग की कार मे एक बदमाष को अवैध देषी शराब की पेटियों सहित धरदबोचा। गिरफ्तार बदमाष से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम रघुवीर कुषवाह पुत्र सुन्दर सिंह कुषवाह निवासीमेंहदींवालासयैद, गोल पहाडिया ग्वालियर बताया। कार की तलाषी लेने पर उसमे 30 पेटी देषी शराब कीमती 02 लाख 90 हजार रूपये की जप्त की गई। अवैध शराब के संबंध बदमाष से पूछताछ करने पर उसने बताया कि उसे धर्मेन्द्र शर्मा उर्फ मोनू पुत्र राजेन्द्र शर्मा निवासी निम्बाजी की खो, जीवाजीगंज, लष्कर, ग्वालियर ने चंदनपुराकलारी से उसे यह शराब बेचने के लिये दी थी। गिरफ्तार बदमाष के विरूद्ध थाना क्राईम ब्रांच मे आबकारी एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर उससे उसके अन्य साथियों के संबंध मे पूछताछ की जा रही है।
सराहनीय भूमिका-उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उनि0 विनोद छावई, विनोद शर्मा, प्रआर0 राजीव सोलंकी, आर0 धर्मेन्द्र तोमर, भगवती सोलंकी, अनिल मौर्य, देवेष कुमार, रोहित अहिरवार, गौरव आर्य, नरवीर राणाकी सराहनीय भूमिका रही।