मुरैना। जिले को हरा भरा करने के लिये जिला प्रशासन के सहयोग से शासकीय भवनों, शासकीय कार्यालयों, शासकीय विद्यालयों में पौधरोपण का कार्य जारी है। इसके तहत कलेक्टर श्रीमती प्रियंकादास ने केन्द्रीय विद्यालय में बच्चों के साथ पौधरोपण किया। इस अवसर पर वनमंडल अधिकारी पीडी ग्रेवियल, केन्द्रीय विद्यालय के प्राचार्य सुधीर वाजपेयी, केन्द्रीय विद्यालय का समस्त स्टाफ एवं बडी संख्या में छात्र छात्राओं ने पौधरोपण किया।