भिण्ड। रौंन पुलिस ने मुखबिर मुखबिर की सूचना पर इंदुरखी तरफ से आरही एक सफेद रंग की आई-20 कार से अवैध शराब जब्त की। इस कार में कुछ युवक अवैध शराब लेकर आ रह थे कि तभी मुखबिर के जरिए पुलिस को सूचना मिली और पुलिस ने घेराबंदी कर जब कार को रोका और तलाशी ली उससे अवैध शराब जब्त हुई। जानकारी दी गई कि गौरई तिराहे पर उक्त वाहन को रोका गया जब पुलिस देख कर आरोपी जेतपुरा रोड की ओर गाड़ी सहित भागने लगे। उनका पीछाकर इस कार को रोका गया और इस कार में बैठे युवकों ने अपनी पहचान सुशील उर्फ मिंटू राजावत पुत्र किशन सिंह राजावत निवासी ग्राम बसंतपुरा थाना रौन भिंड के रूप में कराई, जबकि पुलिस ने दो लोगों के फरार होने की बात की। इस कार 9 पेटी अवैध शराब, जिसमें जिसमें 8 पेटी देशी प्लेन मदिरा तथा एक पेटी हंटर बियर कुल 84 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।