मुरैना। सीमा सुरक्षा बल बीएसएफ के जवान शहीद धर्मेंद्र सिंह तोमर का पार्थिव शरीर शुक्रवार सुबह उनकी पैतृक गांव कुथियाना लाया गया जहां सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद ग्रामीण जन और उनके परिजन इंतजार कर रहे थे धर्मेंद्र की पत्नी और उनके माता पिता और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल था सेना की गाड़ी से शव उतरते देख परिजनों का सब्र जवाब दे गया और वह फफक फफक कर रो पड़े।
उल्लेखनीय है कि कुथियाना निवासी धर्मेंद्र तोमर मेघालय में ड्यूटी के दौरान 30 जून को तुर्रा घाटी के गारो हिल्स पर पानी मे डूब गए थे जिनका शव बुधवार को सर्चिंग ऑपरेशन के दौरान मिला था शहीद धर्मेंद्र के शव को बीएसएफ के जवानों की टुकड़ी हवाई मार्ग से लेकर दिल्ली आई जहां से सड़क मार्ग से शहीद का पार्थिव शरीर गांव में लाया गया जहा शहीद का सैनिक सम्मान के साथ गार्ड ऑफ़ ऑनर देकर अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम संस्कार बड़े पुत्र आयुष ने किया। शहीद को श्रद्धांजलि देने वालों में पूर्व विधायक शिव मंगल सिंह तोमर, विधायक गिर्राज दंडोतिया, पूर्व विधायक गजराज सिंह सिकरवार, बीरेन्द्र सिंह तोमर पूर्व जनपद अध्यक्ष अम्बाह, बृजराज सिंह तोमर, योगेंद्र सिंह चौहान, पूर्व मंत्री मुंशीलाल खटीक, गणेश सिंह, तोमर, कविंद्र सिंह तोमर, उदयपाल सिंह सिकरवार, एसडीओपी आरकेएस राठौर, नायब तहसीलदार रामनिवास शर्मा एवम मनीष दुवे सहित हजारों की संख्या में अनेक लोग मौजूद थे।