मामले ने तूल पकड़ा तो स्वास्थ्य विभाग ने लैब को किया शील्ड, संचालक मौके से फरार
भिण्ड/फूप। फूप कस्बे में संचालित एक पैथोलॉजी पर मलेरिया की जांच कराने पहुंचे पुरुष मरीज को प्रेगनेंसी टेस्ट में पॉजिटिव होने की जांच रिपोर्ट पकड़ा दी गई। मामले ने तूल पकड़ा तो स्वास्थ्य विभाग की टीम पैथोलॉजी पर कार्रवाई करने पहुंची और उसे शील्ड किया गया। जानकारी के अनुसार सुरेश नामक व्यक्ति को विगत दिनों से बुखार आ रहा था। इस पर मरीज कस्बे में प्रायवेट क्लीनिक चलाने वाले डॉ. वीके वर्मा के पास इलाज लेने पहुंचा। डॉक्टर ने उसे कस्बे में संचालित प्रायवेट श्याम पैथोलॉजी लैब पर मलेरिया की जांच कराने भेजा। मरीज यहां पहुंचा और उसने जांच कराई। जब पैथोलॉजी से जांच रिपोर्ट मिली तो वह देखकर दंग रह गया। क्योंकि इस जांच रिपोर्ट में उसको प्रेगनेंसी पॉजिटिव बताया गया था। इस पर मरीज ने यह जांच पहले डॉक्टर को दिखाई और बाद में इसकी शिकायत स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से की। मामले ने तूल पकड़ा तो स्वास्थ्य विभाग ने तुरंत पैथोलॉजी को शील्ड कराया।
पैथोलॉजी बंद कर भाग संचालक
इस मामले ने सोशल मीडिया पर जोर पकड़ा तो कार्रवाई के भय से उक्त पैथोलॉजी संचालक लैब बंद कर मौके से निकल गया। उधर जब स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची तो उन्हें लैब पर ताले जड़ मिले। अधिकारियों ने लैब को शील्ड कर दिया।