शिवपुरी। जिले के मायापुर थाना पुलिस ने बाल विवाह मामले में शिकायत की जांच के बाद दूल्हा सहित नाबालिग दुल्हन के पिता व ससुर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। एकीकृत बाल विकास परियोजना अधिकारी अरविंद तिवारी ने बाल विवाह के संबंध में केस दर्ज करने के लिए आवेदन दिया था। जिसमें महुआखेड़ा गांव की १० साल की नाबालिग लड़की की शादी २५ साल के युवक के साथ कर दी थी। पुलिस ने मामले में आरोपी दूल्हा लोकेंद्र गुर्जर निवासी नौरावली तहसील सबलगढ़ जिला मुरैना व दूल्हे के पिता जंडेल सिंह गुर्जर और नाबालिग दुल्हन के पिता राधाकिशन गुर्जर निवासी मुआखेड़ा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। बता दें कि यह शादी २४ जून को हुई थी, जिसे लेकर २५ जून को थाने में शिकायत कर दी थी। लेकिन साक्ष्य के अभाव में पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। साक्ष्य मिल जाने के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।