ग्वालियर । जिले के पिछोर थाना क्षेत्र के अजयगढ में सडक पर टूट कर गिरी ११ केवी लाइन की चपेट मे आकर कंरट लगने से सुभाष परिहार २६ वर्ष की मौत हो गई। घटना का समाचार मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव पीएम के लिए भेज मर्ग कायम कर हादसे के कारणों की जांच प्रारंभ कर दी है।