भोपाल। राजधानी के बैरसिया थाना इलाके के एक गांव में बीते एक सप्ताह से लगातार चोरी की वारदातें हो रही थीं। थाने में कई बार शिकायत के बाद भी पुलिस की उदासीनता के चलते यहॉ चोरियो की वारदाते लगातार जारी थी। जिसके बाद परेशान ग्रामीणों ने खुद गांव की पहरेदारी की और आरोपी को दबोच लिया। उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार बैरसिया के रमपुरा पंचमुखी गाव में एक हफ्ते में दो बार हुई चोरी की वारदातो को लेकर इसकी शिकायत थाने में की गई। लोगो का आरोप है की पुलिस ने मामले में लापरवाह रवैया अपनाया ओर आरोपियों के संबंध में कोई पड़ताल नहीं की गई थी। जिसके बाद में ग्रामीण खुद पहरेदारी के लिए गांव देर रात तक जागने लगे। बीती रात सैकड़ो ग्रामीणों ने एक चोर को चोरी करते रंगे हाथों पकड़ लिया। इसके बाद में पुलिस बुलाकर आरोपी को पुलिस के हवाले किया गया। आरोपी का नाम राजू सपेरा बताया जा रहा है। पुलिस उससे पूर्व में हुई चोरियों के संबंध में पूछताछ कर रही है।