जौरा । पर्यावरण को बढावा देने साफ-सफाई करने के उद्देश्य को लेकर जौरा नर्सरी में एसडीएम विनोद सिंह, सीएमओ आरपी जगनेरिया द्वारा श्रमदान किया गया।
शनिवार को प्रात: एसडीएम कार्यालय के पीछे स्थित नर्सरी में एसडीएम विनोद सिंह ने निर्देशन में सीएमओ आरपी जगनेरिया, पत्रकार जयप्रकाश पाराशर, एसआई दिनेश शर्मा, सफाई दरोगा, महेश त्यागी, समाजसेवी रामप्रकाश त्यागी, गोपाल कुशवाह, स्टेनो केके शुक्ला सहित अन्य नागरिकों, कर्मचारियों ने श्रमदान किया गया। श्रमदान के दौरान नर्सरी मं फावडे, गेंती आदि से साफ-सफाई कर बेकार पेड काटे आदि को हटाया गया। साफ-सफाई श्रमदान के बाद एसडीएम ने उक्त स्थान पर पेड, पौधे लगवाने के निर्देश सीएमओ को दिये गए। एसडीएम ने आमजनों, व्यापारियों, समाजसेवियों से भी पेड, पौधे लगाकर पर्यावरण को बढावा देने में सहयोग करने की बात भी कही। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में जेल रोड, एमएस रोड सहित अन्य स्थानों पर भी वृक्षारोपण किया जायेगा।