भिण्ड। मालनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम लहचूरा में प्लॉट की फर्जी रजिस्ट्री को लेकर विवाद हो गया, दो लोगों ने एकराय होकर महिला के साथ मारपीट कर दी। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर आरोपीगणों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार मुन्नी देवी पत्नी भगवानसिंह भदौरिया आमपुरा, जिला मुरैना का विगत 6 जुलाई दोपहर 2.30 बजे ग्राम लहचूरा निवासी सुनील पुत्र मुन्ना, रामनिवास पुत्र मुन्ना दोनों भाईयों ने एकराय होकर महिला के साथ मारपीट कर दी विवाद प्लाट की फर्जी रजिस्ट्ररी को लेकर हो रहा था और दोनों आरोपीगणों ने जान से मारने की धमकी भी दी है। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर आरोपीगणों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।