शिवपुरी । शहर के फोरलेन बायपास पर मिनी ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार युवक की मौत हो गई।और युवती घायल हो गई है। जानकारी के अनुसार
लवकुश (१८) पुत्र चिरोंजीलाल आदिवासी निवासी कठमई अपने मामा की शादी के कार्ड बांटने बाइक से निकला था। लवकुश नोहरीकलां गांव कार्ड बांटकर बायपास से होकर लौट रहा था। तभी युवती सरोज आदिवासी भी मिल गई। दोनों बाइक से कठमई जा रहे थे, तभी मिनी ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे लवकुश की मौत हो गई है। जबकि सरोज घायल हो गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी वाहन चालक की तलाश शुरु कर दी है।