दतिया। षनिवार देर रात से षुरू हुई बारिष रविवार को भी जारी रही। आठ से दस घण्टे तक हुई तेज बारिष ने षहर को तरबतर कर दिया तेज बारिष के कारण षहर में कई कालोनियों में बारिष का पानी भरने के कारण लोगों को खासी परेषानियों को सामना करना प$डा। कालोनियों में पानी भरने से उत्पन्न समस्या के समाधान के लिये कपर कलेक्टर विवेक रघुवंषी के साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंजीत सिंह चावला ने नपा अधिकारियों के साथ कालोनियों व जल भराव वाले क्षेत्रों का निरीक्षण कर जल निकासी सुगम करने के लिये सख्त निर्देष दिये और कई स्थानों पर पुलिया व बंद नालियों की सफाई भी करवाई। बीती रात व रविवार अल सुवह हुई तेज वारिष के कारण षहर में हर ओर पानी ही पानी दिखाई दे रहा था। षहर की बुन्देला कॉलोनी, राजघाट कॉलोनी, उनाव रोड बस बॉडी के पीछे, गंजी सरकार हनुमान मंदिर के पास, रिछरा फाटक एवं ठण्डी स$डक सहित कई स्थानों पर बारिश के पानी का निकास न होने के कारण पानी का भराव होने से पानी लोगों के घरों में घुस गया। बारिष के कारण बैसे तो पूरे षहर में ही स्थिति खराब थी लेकिन सबसे खराब हालत बुन्देला कॉलीनी एवं षर्मायू दवा खने वाले मार्ग पर रही यहां पानी का भराव सर्वाधिक रहा और नालियों का पानी यहां रहने वाले लोंगों पेे* घरों में अन्दर तक भर गया। बारिष के कारण षहर में जगह जगह जल भराव की सूचना मिलने पर अपर कलेक्टर विवेक रघुवंषी नगर पालिका के अधिकारियों को साथ लेकर जल भराव क्षेत्र में पहुचे और निरीक्षण कर आम लोगों की समस्याओं को देखते हुये नपा अधिकारियों को तुरंत कार्यवाही करने के निर्देष दिये। बरिश्ट अधिकारियों ने कई स्थानों पर अपनी मौजूदगी में ही नालियों की सफाई करवाई तो कई स्थानों पर रूकावट उत्पन्न कर रही पुलियाओं को भी तु$डवा दिया। बारिष के कारण उत्पन्न जल भराव की स्थिति से निपटने के लिये अपर कलेक्टर के साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंजीत सिह चावला तहसील दार भरत कुमार के साथ नगर निरीक्षक षेर सिह एवे नगर पालिका का अमला पूरे समय षहर में निरीक्षण करता रहा।