भोपाल। राजधानी के ऐशबाग थाना इलाके में 12 वीं कक्षा की एक छात्रा के साथ में उसके पड़ोसी युवक द्वारा दुष्कर्म किये जाने का मामला सामने आया है। बताया गया है की आरोपी एक निजी कॉलेज से इंजीनियरिंग कर रहा है। आरोपी ने छात्रा को शादी का झांसा देकर अपनी हवस का शिकार बनाया था। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार इलाके मे रहने वाली 18 वर्षीय पीडि़ता 12 वीं कक्षा की पढ़ाई कर रही है। वहीं आरोपी अशोक जयसवाल बी.ई का भी उसके पड़ोस में रहता है। युवती ने पुलिस को बताया कि स्कूल आते-जाते समय आरोपी और उसकी दोस्ती हुई थी। पहचान होने पर दोनों ने अपने फोन नंबर एक दुसरे को दे दिये। इसके बाद उनके बीच में बातचीत होने लगी थी। यूवती का आरोप है की पिछले साल दिसंबर महीने में आरोपी ने पहली बार उसके साथ में ज्यादती की थी। इस समय वह नाबालिग थी। घटना के संबंध में किसी को न बताने तथा जल्द शादी करने का वादा कर लड़की को चुप रहने को कहा। इसके बाद बीते दिनो आरोपी ने उससे शादी की करने की बात से इंकार कर दिया। इसके बाद उसने थाने पहुचकर प्रकरण दर्ज कराया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिये उसकी तलाश की जा रही है।