सबलगढ़ । आजाद अध्यापक संघ मप्र के प्रदेश के आव्हान पर रविवार को सबलगढ ब्लॉक इकाई द्वारा अध्यापकों की विभिन्न समस्याओं सातवां वेतनमान, बजट का प्रावधान कर 1 से 5 तारीख तक वेतन भुगतान किया जाये, छटवें वेतनमान एरियर द्वितीय किस्त का भुगतान किया जाये, हडताल अवधि के वेतन का भुगतान किया जाये, स्थानांतरण एवं अनुकम्पा नियुक्ति हेतु नियमों का सरलीकरण कर संवर्ग को लाभ दिया जाये, गुरूजी संवर्ग को वरिष्ठता का लाभ दिये जाये आदि समस्याओं के निराकरण के लिए मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन देने वालों में दर्शनलाल जाटव, नरेन्द्र सिंह, प्रदीप शार्म, सुदामा शर्मा, संजय भदौरिया, ऋषिराज शर्मा, नरोत्तम बाथम, अशोक सिंह, हसराम गुर्जर, जगदीश जाटव, सतेन्द्र धाकड, राजीव शर्मा, रामकुमार मीणा, अवधेश मीणा, अम्बरीश कथूरिया, पदम सिंह रावत, भीमसेन जाटव, हरिमोहन राठौर आदि अध्यापक उपस्थित थे।