दतिया। जन शिक्षण संस्थान, दतिया में कौशल युवा सवांद दिवस मनाया गया। जिसमें २७ वर्ष के कस्टम ऑफीसर आनंद शर्मा एवं जन शिक्षण संस्थान की निदेशक श्रीमति निधि तिवारी जी उपस्थित रहे। आनंद शर्मा जी ने कहा कि मुझे आज आप सब लोगों को संस्थान में देखकर खुशी हो रही है क्योकि आप सभी १५ से ३५ वर्ष की उम्र के हो और यह सही समय है अपना लक्ष्य निर्धारित करके पाने के लिये आप जो भी प्रशिक्षण ले रहे है उसे पूरे मन व लगन से सीखना चहिये आप अपनी पढाई करते रहे प्रतिशत कोई मायने नही रखती है आपकी मेहनत रंग लायेगी आप अपने टाइम का विशेष ध्यान रखे अपना टाइम फेसबुक, व्हाटसप पर बरबाद न करे अभी आप भी उम्र लक्ष्य को पाने की है आप जिस नौकरी के लिये सोचते है उसके लिये क्या करन है, कैसे करना है, यह तय करना पढेगा। जिस तरह कोई योधा युद्व पर जाता है तो उसके लिये वो अपने पास पर्याप्त संसाधन, अस्त्र-शस्त्र की व्यवस्था रखता है। मैं आप सभी से यही कहूॅगा कि अपना एक लक्ष्य बनाये और उस पर अपना पूरा फोकस करें। जिस तरह कुछ पौधे ऐसे होते है कि ४ माह में बढतें है कुछ ४ माह में कुछ ६ माह मे बढते है ऐसा ही है कुछ प्रशिक्षार्थी जल्दी सीखते कुछ प्रशिक्षार्थी देर से सीखते है संस्थान के कुछ प्रशिक्षार्थियों ने शर्मा जी से पढने व कार्य करने के तरीके पूछे। कुछ प्रशिक्षार्थियों ने देश में चल रही युवाओं की स्थिति और कौशल विकास के बारे में सवांद किया। उन्होने बडी सरलता से पढाई करने का तरीका बताया। इस कार्यक्रम में लगभग ६२ प्रशिक्षार्थी एवं संस्थान की कार्यक्रम अधिकारी श्रीमति सुधारानी सक्सैना, सचिन उपाध्याय, प्रद्युम कुमार,सीमा कुशवाहा, वर्षा सेन, अनिता कोरी, इन्द्रपाल सिंह दिसोरिया, आकाश साहू हष कुशवहा उपस्थित रहे।