कैलारस । नगर के सुभास स्कूल के पास गली में नाली नहीं होने से पानी घरों में भर रहा है जिससे मोहल्ले के लोग परेशान है रहवासियों ने शासन प्रशासन से कई बार शिकायत के बाद भी नहीं है आज दिनांक तक का समस्या का निराकरण नहीं हो सका है। घरों और बरसात का पानी गली और घरों में भर रहा है पचास घरों के लोग परेशान है फिर भी शासन प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। गली में नाली निर्माण कार्य नहीं होने से पानी भरा हुआ है जिससे बच्चों को स्कूल जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड रहा है। शिकायत करने वालों में रविन्द्र जादौन, रामकुमार श्रीवसा, अर्जुन सिकरवार ,राजकुमार परिहार बबलू जादौन रवी धाकड़ ,मोनू सिकरवार, अरविन्द्र सिकरवार पवन धाकड़, सुरेश अग्रवाल, आदि है।
इनका कहना है – मेरे पास आदेश नहीं है और पैसा नहीं कहा से कराऊ, काम में आज खुद देख कर आया हां गली में पानी भरा है लोग परेशान है।
रामलखन धाकड़ सरपंच कैलारस ग्रामीण ग्राम पंचायत
हा मेरे पास फोटो और शिकायत आई है में दिखवता हूँ, जल्द ही नाली निर्माण कार्य करवाते है।
अजय वर्मा सीईओ जनपद पंचायत कैलारस