ट्रक में भरे थे गैस सिलेंडर, बड़ा हादसा टला
भिण्ड। गोरमी थाना क्षेत्र के पोरसा रोड पर स्थित एक मकान में गैस सिलेंडर से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर मकान में जा घुसा और इस हादसे में एक ही परिवार के पांच लोग घायल हो गये। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई मौके पर पहुंचकर उक्त घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है। पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार रविवार रात्रि 11.43 बजे गोरमी कस्बे के मैन बाजार में बने मकान में ट्रक चालक की लापरवाही से मकान के अंदर ट्रक क्र.एमपी06-एचसी2361 जा घुसा मकान के अंदर सो रहे एक ही परिवार के करीव 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। ट्रक गैस सिलेंडर से भरी हुई थी एक बड़ा हादसा होते-होते टला गया है। जब यह घटना आम जनता ने देखी तो मदत करने के लिए दौड़ पड़े और मकान के अंदर फसे लोगों को बाहर निकाला और इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। मकान मालिक बेताल सिंह नरवरिया, श्रीमती बतनश्री उम्र 32 वर्ष, प्रमोद सिंह उम्र 25 वर्ष, उपेंद्र सिंह उम्र34 वर्ष, श्रीमती प्रेमाबाई उम्र 60 वर्ष, शांति देवी उम्र 55 वर्ष, अंजली उम्र 14 वर्ष घायल हो गये, जिन्हें उपचार के लिए तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज किया जा रहा है। पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है।