शिवपुरी । शहर की कृष्णपुरम कॉलोनी में शनिवार की सुबह घर के बाहर चबूतरे पर बेहोश पड़ी युवती को देख लोग डर गए। मोहल्ले के लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा तो युवती मर चुकी थी। अपने चबूतरे पर लड़की का शव देखकर जगदीश मंगल ने डेढ़ माह पहले लगवाए अपने सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू किए। इससे स्पष्ट हुआ कि शुक्रवार-शनिवार की रात १.३० बजे एक ऑटो आकर रुका और उससे दो युवक उतरते हैं। ऑटो से लड़की के शव को उठाकर चबूतरे पर रखते हैं और ऑटो से ही वापस लौट जाते हैं।
युवती की पहचान नवाब साहब रोड निवासी शिवानी शर्मा के रूप में की। मृतका की चाची सुनीता शर्मा ने बताया कि शिवानी (१८) के पिता घनश्याम शर्मा की भी कुछ समय पहले मौत हो चुकी है। इसके बाद युवती का पोस्टमार्टम कराया गया। इसमें युवती की मौत का कारण स्मैक का ओवरडोज बताया गया। पुलिस ने इस मामले में ६ लोगों पर हत्या का केस दर्ज किया है। युवती के परिजन ने बताया कि शिवानी की सहेलियों ने ही उसे स्मैक की लत लगवाई और फिर नशे के कारोबार में धकेल दिया। इस पूरे मामले में पुलिस का एक रावत दीवान भी शामिल है।