लहार नगर की सामाजिक संगठन आओ मिलकर कुछ करे टीम के द्वारा प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया इस कार्यक्रम उन सभी छात्र – छात्राओं को सम्मानित किया जिनके द्वारा कक्षा १०बी या १२ बी में म.प्र., जिला या तहसील स्तर पर प्रथम ,द्वितीय ,तृतीया स्थान प्राप्त किया था या 75% से अधिक अंक प्राप्त किये थे इस कार्यक्रम में उन छात्र -छात्राओं को भी सम्मानित किया जिनका नवोदय विद्यालय या सैनिक स्कूल में चयन हुआ तथा खेलकूद में म.प्र. या जिला में स्थान प्राप्त करने बाले छात्र -छात्राओं को भी सम्मानित किया गया इस कार्यक्रम में शिक्षा तथा रोजगार से सम्बंधित मार्गदर्शन भी दिया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अभय जी कात्यान तथा कमलेश पूरी महाराज की उपस्तिथि में कार्यक्रम संपन्न हुआ कार्यक्रम में SBI बैंक मैनेजर अमित भदौरिया जी,डॉ जे.पी.बघेल, शैलेंद्र सिंह कुशवाह ,नरहरि मिश्रा ,जवाहर लाल गुप्ता ,रविंद्र दीक्षित ,ब्रजेन्द्र झा,सतेंद्र सिंह राजावत ,मणिग्रीव दीक्षित के द्वारा बच्चो एबम बच्चियों के द्वारा पूछे गए प्रश्नों के सटीक उत्तर देकर उचित मार्गदर्शन प्रदान किया गया इस कार्यक्रम के अतिथि रामदास गुप्ता , सुरेशचंद्र दुबे ,वीरपाल परिहार, चंद्रप्रकाश तिवारी, लालता प्रसाद बजाज , बिखारी लाल पटवारी,सुभाष अग्नोत्री, मुन्नालाल झा ,ब्रम्ह दीक्षित के द्वारा बच्चो को सम्मानित किया गया कार्यक्रम में मंच संचालन अरविन्द्र आर्य और रविंद्र कौरव के द्वारा किया गया कार्यक्रम में संगठन के सतीश गुप्ता (डिस्को), दीपक शर्मा,सोनू शुक्ला, रवि गौड़ , अनिल मिश्रा, संतोष शर्मा ,जीतेन्द्र चौहान ,आंदोलन झा ,मुकेश नरवरिया ,सुनील शर्मा,शिवम् राजावत ,रवि बुधौलिया ,विनय भदौरिया,आदर्श राजावत,पवन बिरथारिया, सुमित्र शर्मा,विशाल दीक्षित, नोशाद खान,अतुल परिहार , नवीन बुधौलिया , सचिन बहोदिया, आशुतोष उपाध्याय , पंकज दोहरे,सनी मिश्रा, इमरान खान, जीतेंद्र चंदेल आदि लोगो के द्वारा सक्रिय भूमिका अदा की गई।