भिण्ड। कलेक्टर छोटे सिंह के निर्देशानुसार अपर कलेक्टर अनिल कुमार चांदिल एवं सीईओ जिला पंचायत आरपी भारती की अध्यक्षता में समय सीमा पत्रों समीक्षा बैठक कलेक्टर कार्यालय भिण्ड के सभागार में आयोजित की गई। बैठक में संयुक्त कलेक्टर गणेश जायसवाल, सीएमएचओ जेपीएस कुशवाह, जिला खनिज अधिकारी आरएस भदकारिया, उप संचालक किसान कल्याण एवं कृषि एसपी शर्मा, सहायक संचालक पिछडा वर्ग कल्याण श्रीमती कृति दीक्षित, जिला कोषालय अधिकारी अमित कुमार वर्मा, जिला पेंशन अधिकारी जीके बाथम, सहित सभी संवंधित जिला अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। अपर कलेक्टर अनिल कुमार चांदिल एवं सीईओ जिला पंचायत आरपी भारती ने समीक्षा बैठक में समय सीमा पत्रो की विभागवार समीक्षा की एवं संवंधित अधिकारियों को पत्रो का निराकरण कर अवगत कराने के निर्देष दिये। उन्होंने सीएम हेल्पलाइन अंतर्गत लंबित 100 एवं 500 दिन अधिक से लंबित शिकायतों का निराकरण शीघ्र कराने के निर्देश संवंधित अधिकारियों को दिए। साथ ही उन्होंने शिकायतों का निराकरण समय सीमा में न करने पर संवंधित अधिकारी/कर्मचारियों के विरुद्ध कार्यवाही करने को कहा। बैठक में वृक्षारोपण के संबंध में संवंधित विभागों की समीक्षा कर उन्हें वृक्षारोपण कार्य शीघ्र प्रारम्भ कराने के निर्देश भी दिए गए। बैठक में अपर कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत ने विभिन्न विभागों के अंतर्गत चल रही हितग्राहीमूलक योजनाओ की समीक्षा की। साथ ही उनके लक्ष्य के विरुद्ध प्रगति पर चर्चा कर उन्होंने संवंधित विभागों को लक्ष्य को समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए।