ग्वालियर। मेडीकल कॉलेज के फुटपाथ पर पुलिस वाले के बेटे की खून से लथपथ लाश मिली है। मरने वाला दिनागी तौर पर कमजोर था। उसके सिर में गहरी चोट से आने से काफी खून बहा है और वही उसकी मौत की वजह बना है। उसे चोट किन हालात में लगी इसकी पुलिस जांच कर रही है। कम्पू थाना पुलिस को सुबह राहगीरों ने खबर दी कि मेडिकल कॉलेज के बाहर फुटपाथ पर एक युवक की खून से लथपथ लाश पड़ी है। खबर मिलते ही सीएसपी एमके गोस्वामी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। यहां पुलिस ने पड़ताल की और आसपास के लोगों को शव की शिनाख्त के लिए बुलाया। इस दौरान पास में चाय की गुमटी लगाने वाले युवक ने बताया कि मरने वाला बबीना का रहने वाला प्रियंक पांडे है। प्रियंक दिमागी तौर पर कमजोर था। उसका जेएएच में इलाज चल रहा था। पुलिस ने उसके बबीना स्थित घर पर संपकज़् किया तो मालूम हुआ कि उसके पिता यूपी पुलिस मे थे और अब रिटायर होकर घर पर ही रह रहे है। प्रियंक यहां इलाज के लिए अकेला जेएएच के पास रैन बसेरा में रहता था। उसकी मां हर हफ्ते आकर उसकी देखरेख करके डॉक्टरो से मुलाकात भी करती थी। मृतक के सिर के बाईं तरफ चोट का निशान है। इससे अत्यधिक खून बह जाने से उसकी मौत हो गई। मृतक के पास ही एक पत्थर पड़ा हुआ है। आशंका है कि उस पर फिसलकर गिरने से चोट आई होगी। इसके अलावा पुलिस किसी के हमले की आशंका से भी इनकार नहीं कर रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमाटज़्म के लिए भेज कर मगज़् कायम कर लिया है।