भोपाल। एसडीईआरएफ की टीम द्वारा जिला भोपाल की तहसील बैरसिया के थाना-नजीराबाद क्षेत्र के अंतर्गत मोटरबोट एवं डीप डायवर्स तथा लाईन सर्च तकनीक के माध्यम से गनारबेडी गांव के पास दुनातर नदी में पुलिया पार करते समय गिरकर डूबे एक व्यक्ति मोरसिंह पिता श्रीरामप्रसाद उम्र-40 वर्ष ग्राम सचिव गोगलपुर निवासी मजिदगढ़ का शव दिनांक 09.07.2019 को बरामद किया गया। घटना की सूचना दिनांक 08.07.2019 को पुलिस से प्राप्त होने पर तत्काल स्टेट कमांड सेंटर भोपाल द्वारा घटना की सूचना प्राप्त होते ही तत्काल प्रतिक्रिया करते हुए आपदा प्रबंधन के लिए स्थापित डी.आर.सी. को सूचित करते हुए एसडीईआरएफ टीम को घटनास्थल की ओर रवाना किया गया था। एसडीईआरएफ टीम में प्रभारी के रूप में कपिल नागर कंपनी कमांडर एसडीईआरएफ भोपाल डीप डायवर मणिराम तथा अन्य सदस्यों सहित मय उपकरणों एवं संसाधनों सहित उपस्थित थे।