भोपाल। राजधानी के कोटरा सुल्तानाबाद क्षेत्र में 10 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या करने के मामले में विशेष अदालत 10 जुलाई को अपना फैसला सुनाएगी। गोरतलब है की विशेष न्यायाधीश कुमुदनी पटेल की अदालत में सोमवार को मामले में दोनों पक्षों की ओर से अंतिम बहस की गई। इसके बाद अदालत ने फैसला सुरक्षित रख लिया है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने इस मामले में 34 गवाहों की सूची पेश की है, लेकिन घटना का कोई गवाह होने से पूरा मामला परिस्थितिजन्य तकनीकी साक्ष्य पर टिका हुआ है। पुलिस ने आरोपी विष्णु भांभरे और मृतक मासूम से जमा सबूतों को विशेषज्ञों के पास तकनीकी जांच के लिए भेजा है, जिसमें डीएनए रिपोर्ट और आरएफएसएल रिपोर्ट महत्वपूर्ण है। यदि इन रिपोर्टों से यह साबित हो गया कि आरोपी ने ही इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया था तो उसे कड़ी से कड़ी सजा सुनाई जायेगी। गोरतलब है की आरापी ने अपने पडोस मे रहने वाली दस साल की मासूम का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म करने के बाद उसकी हत्या कर शव को किशोरी के घर के पास ही नाले मे फैंक दिया था।