भिण्ड। मध्यप्रदेश कांग्रेस के महासचिव अशोक चौधरी ने भिण्ड-दतिया लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की हार की जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से त्याद पत्र दे दिया है। प्रेस को जारी विज्ञप्ति में भिण्ड कांग्रेस के प्रवक्ता अनिल भारद्वाज ने अशोक चौधरी के हवाले से बताया श्री चौधरी ने अपना त्याग पत्र कांग्रेस महासचिव श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया को सौपा है। और एक प्रति प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ जी को भेजी है। जिसमे श्री चौधरी ने लोकसभा चुनाव में हार की जिम्मेदारी ली है। जैसा ज्ञात है चोधरी भिण्ड के आलमपुर के निवासी हैं और पूर्व मंत्री राघवराम चौधरी के नाती है भिण्ड शहर से कांग्रेस के पीसीसी सदस्य निर्वाचित हुए थे।