जौरा। शनिपर्वत की पहाड़ी पर हरियाली लाने के लिए शासन प्रशासन से लेकर सभी समाजसेवी लोग भी इन दिनों वृक्षा रोपण कर अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहे हैं। बीते रोजएडीएम एसके मिश्रा व अन्य समाजसेवियों की मेहनत रंग लाने लगी हे। महीनों पहले शनि पहाडी पर पर्यावरण को बढावा देने के लिए प्रारंभ किया गया। वृक्षारोपण से अब शनि पहाडी चारो तरफ से हरी भरी दिखने लगी है।
लगभग 18 माह पहले एसडीएम एसके मिश्रा ने शनि पहाडी पर पर्यावरण को बढावा देने का जो बीढा उठाया उसमें धीरे-धीरे शासकीय अशासकीय कर्मचारियों ने तो सहयोग दिया ही जिले के बाहर से दिल्ली, ग्वालियर, एटा, आगरा, मैनपुरी आदि स्थानों से आकर समाजसेवियों ने वृक्षा रोपण कर अहम योगदान दिया तो धीरे-धीरे सैकडों समाजसेवी भी अपना अभिन्न योगदान देते हुए शनि पहाडी पर वृक्षारोपण करने आने लगे। रविवार को इसी कडी में शनि पहाडी सडक के किनारे बडी बरगद जडयुक्त डालियां लगाई गई। अहम बात तो यह भी कि उक्त जडयुक्त डालियां समाजसेवियों ने मेहनत से काट छांटक लगाए गए है। इस शनि पहाडी पर आम, नीम, पीपल के आमला, तोरई आदि के बीज भी बोए गए है। बताया जाता है कि इस शनि पहाडी पर रोजाना कार्य एवं मयूर शांति बिहार का विकास तथा बडे-बडे पेडों को रोपने का कार्य चल रहा है। जिसके तहत 1200 फुट लम्बी मयूर शांति बिहार की परिधि पर एक सौ दस लोह के ऐंगिल गाढकर हरित रंग से पोतकर तीन इंच लगवाकर पशुओं एवं मानव से सुरक्षित किया गया है। मयूर शांति बिहार में अंदर से सुरक्षा दीवार पर हर पांच फुट पर बोगनबेलिया, करोंदा, बिलायती बबूल पेडों के बीज भी डाले गए है। जिससे इस ऐतिहासिक स्थल के किनारे पशुओं से सुरक्षित रहे। बताया जाता है कि अभियान के रूप में लगभग चार सौ भिन्न-भिन्न तरह के पेड जिनमें दस आम के आठा फुटा पेड, पचास आम गुठलियों के, तीस जामुन के, सौ-सौ करोंदा, पचार बांस, बीस रूनेर, पचास नींबू, बट, पीपल आदि पेड, पौधे लगाकर वर्षा आगमन तक सिंचाई की जा रही है। शनि पर्वतन वृक्षारोपण, संकल्पना चिंतन संकल्पना को साकार करने का जो बीडा एडीएम एसके मिश्रा ने जिले के पूर्व कलेक्टर एमके अग्रवाल, वर्तमान कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास के पर्यावरण प्रेम से अभिभूत होकर उठाया तो उन्हें भी यह अन्याय नहीं था कि यह पुण्यात्मक कार्य एक जन आंदोलन बन जायेगा। आगामी दिनों में नि:संदेह शनि पहाडी, क्षेत्र पर्यावरण से भरपूर हरा भरा नजर आयेगा।
न रात देखी न दिन
एडीएम एसके मिश्रा पर शनिदेव की ऐसी कृपा रही है कि उन्होंने शनि पहाडी क्षेत्र को हरा भरा कराने के लिए न रात देखी न दिन, गर्मी हो सर्दी हो, बरसात फिर भी मिश्रा कभी प्रात: 6 बजे तो कभी रात में 11 बजे तक आते जाते रहे है। यहां रहने वाले ग्रामीणों का कहना है कि मिश्रा की लगातार मेहनत व नागरिकों को वृक्षारोपण के लिए प्रेरित करना उनकी खूबी रही है। आज वृक्षा रोपण के कार्यक्रम में एचके शर्मा रिटार्यट संयुक्त कलेक्टर नरेश सिंह सिकरवार, जण्डेल सिंह, रामनरेश शर्मा, त्रिपाठी, कुलश्रेष्ठ एवं उपाध्याय सहि तमाम समाजसेवी नागरिक, ग्रामीण उपस्थित थे।