स्थानीय निर्वाचन प्रेक्षक दतिया पहुंचे अधिकारियों की बैठक ली
दतिया। नगरीय निकायों के निर्वाचन के लिए मतदाता सूचियों की तैयारियां की जा रही है। राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल द्वारा तैनात प्रेक्षक एसके उपाध्याय सेवा निवृत्त आईएएस द्वारा राजस्व एवं नगरीय निकायों के अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में कलेक्टर बीएस जामोद, अपर कलेक्टर विवेक रघुंवशी, एसडीएम भाण्$डेर प्रदीप कुमार शर्मा, सेव$ढा राकेश परमार, तहसीलदार दतिया भरत कुमार, भाण्$डेर श्रीमती मनीषा कौल, मुख्य नगर पालिका अधिकारी दतिया विनोद दीक्षित, भाण्$डेर प्रभारी परसरमार, इन्दरग$ढ, सेव$ढा, ब$डौनी के सीएमओ, अन्य अधिकारी मौजूद रहे। निर्वाचन प्रेक्षक उपाध्याय ने अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण पर विशेष ध्यान दें। स्थानीय निर्वाचन के लिए अभी जो मतदाता सूची तैयार की जा रही है उसके पश्चात् एक वर्ष तक यही सूची रहेगी। इसमें नाम जो$डे घटायें नहीं जा सकते। मतदाता पुनरीक्षण की समय सारणी है समय सारणी के अनुसार गुणवत्ता युक्त कार्य हो। मतदाता सूची पर विशेष ध्यान दिया जाये। नाम जो$डने और घटाने के आवेदनों की प्राप्ति दी जाये। यह देखे कि अपात्र व्यक्ति सूची में सम्मिलित न हो और पात्र छूटे न। निर्वाचन की पुस्तिका को ध्यान से प$ड ले। एक वार्ड में एक व्यक्ति दो स्थानों पर दर्ज हो सकता है अथवा अलग-अलग वार्डो में दर्ज हो सकता है अथवा ग्रामीण क्षेत्र और नगर में दोनो जगह नाम हो सकते है। ऐसी दोहरी आवृत्ति वाले नामों को निरंसन करना है। ५ जुलाई से २६ जुलाई तक नाम जो$डने घटाने की कार्यवाही होगी। २१ अगस्त को मतदाता सूची का सार्वजनिक प्रकाशन होगा। २१ अगस्त २०१९ से ३० अगस्त २०१९ दोपहर ३ बजे तक केन्द्र पर दावे आपत्ति प्राप्त किये जायेंगे। ५ सितम्बर तक दावे आपत्तियों का निराकरण तथा २५ सितम्बर को साार्वजनिक सूची प्रकाशन किया जायेगा। २६ सितम्बर फोटो युक्त मतदाता सूची विक्रय के लिए तैयार होगी।