ग्वालियर। क्राइम ब्रांच ने एटीएम कार्ड बदलकर रूपये निकालने वाले बदमाश गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर नवनीत भसीन को फरियादी ओमप्रकाष राय नि० ग्वालियर द्वारा एक लिखित शिकायती आवेदन पत्र के जरिये बताया कि जब में एटीएम बूथ से रूपये निकालने गया तो मेरे पीछे खडे व्यक्ति ने धोखाधडी पूर्वक मेरा एटीएम कार्ड बदल कर ले जाने कीषिकायत की थी। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर ने अति०पुलिस अधीक्षक (अपराध) ग्वालियर r पंकज पाण्डे को उक्त षिकायत को गंभीरता से लेते हुए क्राइम ब्रांच ग्वालियर से त्वरित कार्यवाही कराने हेतु निर्देशित किया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशो के परिपालन मे थाना प्रभारी क्राइम ब्रांच ग्वालियर विनोद छावई द्वारा उपनिरीक्षकरीना शर्माको उक्त षिकायत पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया।उनि०रीना शर्मा ने अपनी टीम के साथ मिल कर बैंक से सीसीटीव्ही फुटेज प्राप्त कर मुखबिर व आसपास के लोगो को सीसीटीव्ही फुटेज दिखाये उक्त सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर सायबर क्राइम ब्रांच टीम के द्वारा (१)संदीप सिंह पुत्र राजवीर सिंह उम्र ३४ वर्ष नि० ग्राम भाटोल रांग्रान तहसील हांसी जिला हिसार हरियाणाकोगिरफ्तार कर बदमाष के कब्जे से पॉच एटीएम कार्ड जप्त किये गये गिरफ्तार बदमाष के खिलाफ क्राइम ब्रांच ग्वालियर मे अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा उक्त मामले को टेट्ठस करने वाली टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की।
सराहनीय भूमिकाः- सम्पूर्ण मामले को टेट्ठस करने मे थाना प्रभारी क्राइम ब्रांच उनि० विनोद सिंह छावई, धर्मेन्द्र शर्मा, हरेन्द्र राजपूत, रीना शर्माआर० षिवषंकर शर्मा,सुनील शर्मा, श्याम मिश्रा, सुमित भदौरिया, लोकेन्द्र राणा, ओमषंकर, मआर०राजकुमारी जैन की सराहनीय भूमिका रही।