ग्वालियर । क्राईम ब्रांच ने मुखबिर की सूचना पर एक हथियारों के तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से ८ पिस्टल और कारतूस बरामद किए है। ुपलिस ने आरोपी से पूछताछ प्रारंभ कर दी है। जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति सफेद रंग के बैग मे अवैध हथियार लेकर रायरू तिराहे पैट्रोल पंप के पास खड़ा है। उक्त सूचना पर से पुलिस अधीक्षक ग्वालियर ने अति० पुलिस अधीक्षक अपराध पंकज पाण्डे को मुखबिर सूचना की तस्दीक क्राईम ब्रांच द्वारा करा कर बदमाषों को पकड़ने हेतु निर्देषित किया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में दिनांक ०८.०७.२०१९ को थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच उनि० विनोद छावई ने मय क्राईम टीम के मुखबिरके बताये स्थान रायरू तिराहे के पास पैट्रोल पंप की घेराबंदी कर एक व्यक्ति कोसफेद रंग के बैग के साथ धरदबोचा। गिरफ्तार किये गये व्यक्ति से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम प्रषांत मीणा पुत्र मलखान सिंह मीणा उम्र २० वर्ष नि० हाषई थाना कंचनपुर जिला धौलपुर बताया।गिरफ्तार बदमाषकी तलाषी लेने पर उसके पास मौजूदबैग से ०८ देषी पिस्टल, ०५ जिंदा राउण्ड बरामद किये गये। गिरफ्तार बदमाष से उक्त अवैध हथियार के संबंध मे पूछताछ करने पर उसके द्वारा खंडवा से पिस्टल लाया जाना बताया। उक्त अवैध हथियारों को वो ग्वालियर शहर मे खपाने की नियत से यहां आया था। बदमाष प्रषांत मीणा के विरूद्ध थाना क्राईम ब्रांच मे आम्र्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर उससे अवैध हथियारों के खरीददारों के संबंध मे पूछताछ की जा रही है। बदमाष प्रषांत मीणा को पूर्व में भी ग्वालियर क्राईम ब्रांच द्वारा अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया जा चुका है। जिसका प्रकरण थाना क्राईम ब्रांच मे पंजीबद्ध भी है।
सराहनीय भूमिका- उक्त बदमाशों को पकड़ने में थाना प्रभारी उनि० विनोद छावई,महावीर सिंह, विनोद शर्मा, प्रआर० राजीव सोलंकी, आर० भगवती सोलंकी, धर्मेन्द्र तोमर, अनिल मौर्य, गौरव आर्य, रोहित अहिरवार, जीतू बरैया, नरवीर राणा, दिनेष तोमर, रामसहाय, शैलेन्द्र, राम तोमर, रामवीर सिंह, महेन्द्र, अषोक भदौरिया, अजय शर्मा, सुरेन्द्र तोमर, म०आर० राखी वैष्य, सक्षम दुबेकी सराहनीय भूमिका रही।