ग्वालियर : नगरीय निकायों और पंचायतों के फोटोयुक्त मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्य किया जा रहा है। मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य के लिए नियुक्त प्रेक्षक श्री कृष्ण मोहन गौतम ने मंगलवार को नगर निगम के बाल भवन सभागार में पुनरीक्षण कार्य से जुड़े अधिकारियों और कर्मचारियों की बैठक ली। उन्होंने कहा है कि मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्य बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य है। इस कार्य को पूर्ण गंभीरता के साथ किया जाए।
प्रेक्षक श्री कृष्ण मोहन गौतम ने कहा कि मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य में लगे सभी अधिकारी एवं कर्मचारी आयोग द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों को गंभीरता से पढ़ें और उसका पालन करें। आयोग द्वारा नियुक्त ऑब्जर्वर आयोग के आंख और कान होते हैं। आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन सही ढ़ंग से हो, इसकी जवाबदारी ऑब्जर्वर की होती है। आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों के पालन में 15 जुलाई तक आयोग को प्रतिवेदन प्रस्तुत करना है। जिले का प्रतिवेदन अधिकारी-कर्मचारी 14 जुलाई तक अनिवार्यत: प्रस्तुत करें।
ऑब्जर्वर श्री गौतम ने यह भी कहा है कि मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य में किसी भी प्रकार की शंका हो तो अधिकारी-कर्मचारी अपने वरिष्ठ अधिकारियों से पूछकर उसे दूर कर लें। आवश्यक हो तो ऑब्जर्वर से भी मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते हैं। सत्यापन के कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
बाल भवन में आयोजित बैठक में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री सी बी प्रसाद, अपर आयुक्त नगर निगम श्री आर के श्रीवास्तव सहित मतदाता पुनरीक्षण कार्य से जुड़े अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।