पति पत्नी और वो के रीमेक की चल रही तैयारी
मुंबई । बालीवुड अभिनेता चंकी पांडे की बेटी एक्ट्रेस अनन्या पांडे अपना वजन बढाने की तैयारी कर रही है। अनन्या, कार्तिक आर्यन और भूमि पेडनेकर संग फिल्म पति पत्नी और वो के रीमेक में काम करने के लिए बेहद उत्साहित हैं। अनन्या इस फिल्म में एक उम्र में बड़ी सेक्रेटरी की भूमिका निभा रही हैं, जिसका बॉस उसपर लट्टू है।अपने रोल के लिए अनन्या के पास काफी होमवर्क है और उसमें से एक है अपने वजन को बढ़ाना। मिड डे से हाल ही में बात करते हुए अनन्या ने बताया कि उन्हें इस रोल के लिए 5 किलो वजन बढ़ाना पड़ा और ये उनके लिए आसान बात नहीं थी। उन्होंने बताया कि कैसे वजन बढ़ाने का मतलब ये नहीं है कि आप कुछ भी खा लो बल्कि ये है कि सही में ठीक से खाओ। अनन्या ने बताया कि अपने वजन को बढ़ाने के लिए वो हर दो घंटे में कुछ न कुछ खाती थीं और उन्होंने ज्यादा प्रोटीन लेना शुरू कर दिया था। अनन्या ने ये भी बताया है कि वो फिलहाल एक स्ट्रिक्ट डाइट फॉलो कर रही हैं और उनकी पिलाटे ट्रेनर यास्मीन कराचीवाला उनके खाने पर पूरा ध्यान दे रही हैं। जानकारी के मुताबिक, फिल्म पति पत्नी और वो के रीमेक की कास्ट 10 और 11 जुलाई को लखनऊ के रवाना होगी। इस फिल्म की शूटिंग यूपी में दो महीनों तक चलेगी और इसके बाद शूटिंग खत्म हो जाएगी। डायरेक्टर मुदस्सर अजीज इस फिल्म को बना रहे हैं और भूषण कुमार इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म पति पत्नी और वो का रीमेक 6 दिसंबर को रिलीज होगा। इस फिल्म की स्टार कास्ट यूपी के लखनऊ में शूटिंग के लिए जाने वाली है। इस फिल्म का फर्स्ट लुक कुछ समय पहले सामने आया था और कार्तिक, अनन्या और भूमि की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं।