भिंड। चंबल सेंक्चुरी से अवैध रूप से रेत का उत्खनन कर डंप करने वाले दो आरोपियों के खिलाफ फूफ थाना पुलिस ने भारतीय वन अधिनियम की धारा 1927 के तहत प्रकरण दर्ज किया है। आरोपी रोबिन सिंह सेंगर और शनि भदौरिया ने प्रतिबंध के बावजूद चंबल नदी से रेत उत्खनन कर भदाकुर रोड पर होटल के पास डेर किया था। पुलिस व फारेस्ट टीम की इस संयुक्त कार्रवाई से माफियाओं में दहशत है।