दतिया। पी.जी. कॉलेज में अध्ययनरत एम.ए. द्वितीय वर्ष के छात्र धीरेन्द्र अहिरवार ने कॉलेज प्राचार्य को लिखित आवेदन देकर अवगत कराया कि उसे सत्र २०१८-१९ में प्रवेश लिया था और सरकार की योजना में दिये जाने वाला आवास भत्ता का फार्म भी जमा किया। जिसमें १२५०रू. प्रतिमाह आवास भत्ता दिया जाता है। लेकिन सत्र २०१८-१९ समाप्त हो जाने एवं नवीन सत्र भी प्रारंभ हो गया है इसके बाद भी आज तक छात्र को आवास भत्ता नही मिला है जिस के कारण छात्र की आर्थिक स्थिति खराब हो चुकी है। छात्र धीरेन्द्र अहिरवार का कहना है कि उसे मकान मालिक भी किराये के लिए बार-बार परेशान कर रहा है। छात्र ने प्राचार्य को आवेदन देकर सात दिन के अन्दर आवास भत्त दिये जाने की मांग की है अगर नहीं दिया जाता है तो वह छात्र पी.जी. कॉलेज के परिसर में आत्मदाह कर लेगा।