लंदन। स्विट्जरलैंड के अनुभवी खिलाड़ी रोजर फेडरर ने एक और अहम रिकार्ड अपने नाम किया है। फेडरर ने विबंलडन टेनिस के क्वार्टर फाइनल में मुकाबले में जीत के साथ ही अपनी जीत का शतक लगाया है। घास के कोर्ट पर जीत का शतक लगाने वाले फेडरर यह उपलब्धि हासिल करने वाले विश्व के पहले खिलाड़ी हैं। क्वार्टर फाइनल में फेडरर ने जापान के स्टार खिलाड़ी केई निशिकोरी को 4-6, 6-1, 6-4, 6-4 से हराया।
पहले सेट में निशिकोरी ने फेडरर को कड़ी चुनौती दी और पहला सेट अपने नाम किया, पर अनुभवी खिलाड़ी ने दूसरे सेट में जोरदार वापसी और उसे अपने नाम करके मुकाबला बराबर कर दिया. इसके बाद फेडरर ने जापनी खिलाड़ी को मैच में वापसी करने का कोई अवसर नहीं दिया और अगले दो सेट जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनायी।
फ़ेडरर ने ये मैच जीतकर 13वीं बार सेमीफाइनल में प्रवेश किया है। अब सेमीफाइनल में फ़ेडरर का मुकाबला उनके परंपरागत प्रतिद्वंदी स्पेन के राफेल नडाल से होगा। वहीं नडाल ने अपने क़्वार्टर-फाइनल मुकाबले में अमेरिका के सैम क्वेरी को सीधे सेटों में 7-5, 6-2, 6-2 से हराया।