लहार : वर्तमान समय मे राजनीति में युवाओं की अहम भूमिका है युवाओं में जो जोश रहता है उसको यदि सही दिशा मिल जाए तो युवा दिशा और परिस्थिति दोनों को परिवर्तित कर देता है उक्त उदगार भारतीय जनता पार्टी के नेता योगेंद्र सिंह उर्फ पप्पू चाचा ने स्थानीय अग्रसेन गार्डन में आयोजित युवा मोर्चा के सदस्यता अभियान की बैठक में युवाओं को सम्बोधित करते हुए ब्यक्त किए उन्होंने कहा कि युवाओं को राजनीति में बढ़ चढ़ कर भाग लेना चाहिए जिससे राजनीति में युवाओं की ज्यादा से ज्यादा भागीदारी हो सके । युवा क्रंति का अग्रदूत होता है जरूरत है युवाओं को सही दिशा देने की पार्टी के नेताओ को भी जिन्हें राजनीति का लंबा अनुभव है उन्हें युवाओं को सही दिशा प्रदान कर राजनीति में नए आयाम तक पहुचाने का कार्य करना चाहिए । बैठक में अरविंद दुबे गुड्डू ठेकेदार , जबर सिंह कुशवाहा , मनोज शास्त्री , राजीव चतुर्वेदी , सञ्जीव नायक एडवोकेट सहित युवा मोर्चा के पदाधिकारी एवम कार्यकर्ता उपश्थित रहे बैठक में पार्टी के महासदस्यता अभियान में ज्यादा से ज्यादा युवाओं को सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया