भोपाल। राजधानी मे गुरुवार सुबह उस समय बढा हादसा होने से टल गया जब करीब अलसूबह साढ़े छह बजे एक तेज रफ्तार कार बिट्टन मार्केट चौराहे पर बनी रोटरी पर चढ़ गई। हादसे में कार चालक को मामूली चोटें आईं हैं। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने कार चालक का मेडिकल टेस्ट कराया है। पुलिस ने बताया कि सुबह तेज रफ्तार कार ने हबीबगंज थाने के सामने बने स्पीड ब्रेकर को जंप करते हुए पार किया। इस दोरान कार चालक कार पर से अपना नियंत्रण खो बैठा। बेकाबू हुई कार रोटरी को तोड़ते हुए उसके उपर चढ़ गई। इस जोरदार टक्कर मे कार का अगला हिस्सा बूरी तरह टूट गया। थाना पुलिस ने आरापी कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।