सेवड़ा विधायक घनश्याम सिंह ने लगाई आरोपों की झड़ी, तत्कालीन भाजपा सरकार को बताया जिम्मेदार
दतिया। गुरूबार को मप्र विधानसभा के बजट सत्र के दौरान बजट प्रस्ताव के समर्थन में बोलते हुए सेवढा विधायक घनश्याम सिंह ने दतिया शहर के प्राचीन परकोटे को तोड़कर बनाई जा रही रिंग रोड निर्माण में हुए भ्र्ष्टाचार के मामले को जोरदारी उठाया। उन्होंने कहा कि परकोटे को तोड़ने से निकले पत्थर को बेच दिया गया। करीब 25 करोड़ का घोटाला परकोटा हटाकर बनाई जा रही सड़क में हुआ है। इसके अलावा उन्होंने बुन्देलखण्ड पैकेज की राशि में हुए भ्र्ष्टाचार पर तत्कालीन सरकार को घेरते हुए कहा कि यूपीए सरकार ने बुन्देलखण्ड के पिछड़ेपन को दूर करने तथा यहां के किसानों की आर्थिक सम्रद्धि को ध्यान में रखकर करोड़ों रुपए की राशि बुंदेलखंड पैकेज में दी थी। तत्कालीन राज्य सरकार ने बुंदेलखंड पैकेज की राशि ऐसी योजनाएं बनाकर खर्च की जो अनुपयोगी सावित हुई हैं। और बुन्देलखण्ड पैकेज की भ्र्ष्टाचार की भेंट चढ़ गई।
उन्होंने कहा कि बुन्देलखण्ड में विकास की असीम संभावनाएं हैं।
उन्होंने राज्य सरकार के बजट को ऐतिहासिक बताते हुए जमकर सराहा। बजट में उधोगों को प्रोत्सहित करने व किसानों के हित में किए गए प्रावधानों की तारीफ की।