शिवपुरी: महादेव मंदिर पर जिस भक्त ने भगवान शंकर की पूजा कर भंडारा कराया। रात करीब १० बजे उसी मंदिर के बरामदे में सोते समय सांप ने डस लिया जिससे उसकी मृत्यु हो गई। जानकारी के अनुसार भगवत पुत्र रमेश सिंह सोलंकी,३७ साल निवासी साबोली थाना नरवर,१४ महादेव मंदिर पर पूजा करने आया था। और रात को भंडारा कराने के बाद वह मंदिर पर ही रुक गया। तकरीबन १०बजे उसे सोते समय बरामदे में कंधे पर सर्प ने डस लिया जिसके बाद उसकी हालत बिगडी। परिजनों ने रात में ही उसकी झाड़ फूंक कराई। सुबह वह नरवर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले गए जहां परीक्षण उपरांत डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया