भोपाल। राजधानी के अशोका गार्डन थाना इलाके में अज्ञाज बदमाशो ने एक एटीएम को निशाना बनाकर उसमें से रकम निकालने की कोशिश मे उसमे तोडफ़ोड़ कर दी। जानकारी के अनुसार अशोका गार्डन स्थित सुभाष कॉलोनी में इंडीकेश का एटीएम है। उसके पास लगी स्ट्रीट लाईट नही जलने से यहॉ अधेरा था, जिसका फायदा उठाकर अज्ञात बदमाशो ने बीती देर रात केश ट्रे में तोडफ़ोड़ कर चोरी का प्रयास किया। बताया गया है की वारदात को रात करीब तीन बजे अंजाम दिया गया है। आरोपी केश बाक्स तोडऩे में नाकाम होकर फरार हो गए। पुलिस ने आज्ञत लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। आरोपियो की सुरागशी के लिये पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटैज खंगाल रही हैं।